राजद व जदयू का संबंध तेल व पानी जैसा
बिहार में बालू माफिया सक्रिय हैं. टाइम बम बरामद हो रहे हैं. उफान भरती बागमती सबको डरा रही है. इसका एकमात्र विकल्प है, केंद्र में मोदी की सरकार बनाई जाए. राजद व जदयू का संबंध तेल व पानी जैसा है. तेल व पानी एक नहीं हो सकते. तेल पानी को मैला कर देता है. नीतीश बाबू आपने पीएम बनने के लिए गठबंधन किया है, यह आपको भी डुबा देगा. लालू ने रेल मंत्री रहते हुए अरबों-खरबों का भ्रष्टाचार किया. अब नीतीश कुमार अपने स्वार्थ के लिए उनके साथ जाकर बैठ गए हैं.
तो पूरा सीमांत क्षेत्र घुसपैठ से भर जाएगा
शाह ने कहा कि नीतीशजी लालू के भ्रष्टाचार को नहीं देख रहे. उन्होंने यूपीए में भ्रष्टाचार किया, इसलिए वे इस नाम से मैदान में नहीं आ सकते तो नाम बदल लिया. लेकिन लालू वही हैं, इसे याद रखिएगा. रामचरित मानस का अपमान, जन्माष्टमी व रक्षाबंधन की छुट्टी रद्द क्या इससे आप सहमत हैं. लोग सनातन को कई रोगों के नाम से जोड़ देते हैं. मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री नहीं बनाया तो पूरा सीमांत क्षेत्र घुसपैठ से भर जाएगा. यह वोट बैंक की राजनीति करने के लिए लालू कुछ भी करने के लिए तैयार हैं. अमित शाह ने अररिया में कहा कि मैं बिहार की सीमा की सारी दिक्कतों (घुसपैठ, भूमि कब्जाने, अवैध व्यापार) से परिचित हूं. मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि बिहार के अंदर जल्द ही चुनाव होने जा रहा है और मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार यहां बनेगी.
कांग्रेस-लालू ने राममंदिर का मुद्दा लटकाए रखा
शाह ने कहा कि अयोध्या में राममंदिर निर्माण को कांग्रेस और लालू ने रोककर रखा. आपने मोदी जी को पीएम बनाया, जनवरी में रामलला विराजमान होंगे. इसलिए इनके पेट में दर्द है और सिर पीट रहे हैं.
अमित शाह ने पूछा लालू ने किसानों को क्या दिया?
लालू जी गरीब की बात करते हैं. उन्होंने किसानों को क्या दिया. मोदी जी ने 86 लाख किसानेां को हर साल 6000 रुपये दे रहे हैं. 80 हजार से अधिक को मुफ्त स्वास्थ्य लाभ मिल रहा. माताओं के घर में शौचालय बनवाया गया. बिहार के एक करोड़ परिवार के लोगों को अनाज मिल रहा. 23 लाख माताओं को उज्ज्वला का लाभ मिला. मिथिला के मखाने को जीआइ टैग देने का काम मोदीजी ने किया. हमारी सरकार में दरभंगा एयरपोर्ट मोदी जी ने बनवाया.
इसे भी पढ़ें – देवघर">https://lagatar.in/governor-radhakrishnan-reached-deoghar-received-grand-welcome/">देवघर
पहुंचे राज्यपाल राधाकृष्णन, हुआ भव्य स्वागत [wpse_comments_template]
पहुंचे राज्यपाल राधाकृष्णन, हुआ भव्य स्वागत [wpse_comments_template]